Advertisement
02 December 2017

मनमोहन ने नोटबंदी पर मोदी को घेरा, सौ मौतों पर जताया दुख

google

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर आज फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने सूरत पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि नोटबंदी की वजह से बैंकों और एटीएम के कतार में खड़े 100 से ज्यादा बेकसूर लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि मैं गहरे दुख और पूरी जिम्मेदारी से कहता हूं कि आठ नवंबर (नोटबंदी) देश की अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र के लिए काला दिन था।'

मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, उनकी हमेशा यह कोशिश रहती है कि देश के दो महान नेताओं जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल के बीच तुलना हो। मगर इससे उन्हें कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में काबिज भाजपा सरकार लोगों को बांटने का काम कर रही है जबकि कांग्रेस लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों 9 और 14 दिसंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Manmohan, criticized, modi, notebandi, gujrat, election
OUTLOOK 02 December, 2017
Advertisement