'कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी...' शराब घोटाले मामले पर अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर तंज
लोकसभा चुनाव 2024 में शराब घोटाले मामले को लेकर भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। इसी मामले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल जहां भी जाएंगे, लोग शराब घोटाले को याद रखेंगे। कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।"
मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा...कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।"
<blockquote class="twitter-tweet" data-media-max-width="560"><p lang="hi" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH</a> दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम ज़मानत और चुनाव प्रचार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक मतदाता के रूप में मेरा मानना है कि वे जहां भी जाएंगे, लोगों को शराब घोटाला याद आएगा...कई लोगों को तो बड़ी बोतल दिखेगी।" <a href="https://t.co/jqoFanOqQT">pic.twitter.com/jqoFanOqQT</a></p>— ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1791311928742367630?ref_src=twsrc%5Etfw">May 17, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
वहीं, विपक्ष लगातार भाजपा पर ये आरोप लगा रही है कि अगर एनडीए 400 से ज्यादा सीटें ज्यादा जीत जाती है तो संविधान में बदलाव किया जाएगा। जब अमित शाह से भाजपा के '400 पार' नारे और संविधान बदलने को लेकर सवाल किया गया तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "निश्चित रूप से नहीं। संविधान बदलने का बहुमत हमारे पास 10 साल से है......हमें 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश में राजनीति में स्थिरता लाना चाहते हैं क्योंकि देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना है...हमने 10 वर्षों में अपनी सीटों का उपयोग कैसे किया? अनुच्छेद 370 को निरस्त किया, तीन तलाक को खत्म किया, राम मंदिर बना, यूसीसी लेकर आए...बहुमत के दुरूपयोग करने का इतिहास हमारी पार्टी का नहीं है। बहुमत का दुरूपयोग इंदिरा गांधी के समय में कांग्रेस ने किया था..."।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि बदलाव होगा। पूरे इंडिया गठबंधन का चरित्र एक तरह से एक-दूसरे से मिलता है। सारी पार्टियां परिवारवादी है, सारी पार्टियां कहती हैं कि धारा 370 वापस लाएंगे। सारी पार्टियां तीन तलाक चाहती हैं। सारी पार्टियां भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई हैं..."।
अमित शाह ने कहा, "जो लोग अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वहां मतदान 40% पार कर गया, अनुच्छेद 370 (हटाने) की इससे बड़ी सफलता नहीं हो सकती...शांतिपूर्ण मतदान बताता है कि बदलाव हुआ है।"
'क्या भाजपा के पास बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने की स्थिति में कोई प्लान बी है?' के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्लान बी तब बनाना पड़ता है जब प्लान ए (सफल होने) में 60% से कम संभावना हो। मुझे यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर आएंगे..."।
आरक्षण पर हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...हमने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक SC, ST और OBC आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता... नरेंद्र मोदी से बड़ा SC, ST और OBC आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है।"
वहीं, तथाकथित 'उत्तर-दक्षिण भारत विभाजन' पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...अगर कोई कहता है कि ये अलग देश है, तो यह बहुत आपत्तिजनक है... इस देश का अब कभी भी विभाजन नहीं हो सकता है। कांग्रेस पार्टी के एक कद्दावर नेता ने उत्तर और दक्षिण भारत को विभाजित करने की बात कही और कांग्रेस पार्टी इससे इनकार नहीं करती। देश की जनता को सोचना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी का एजेंडा क्या है...पांच राज्यों केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक को मिलाकर इन चुनाव में भाजपा सबसे बड़ा बद बनने जा रही है..."।
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमले और पीएम पर नवीन पटनायक के पलटवार पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "...किसी भी नेता द्वारा बयान हालिया स्थिति को देखते हुए किया जाता है। पीएम ने मौजूदा स्थिति को देखकर ही बयान किया है। मेरा भी मानना है कि वहां सरकार बदलने जा रही है।"