Advertisement
14 March 2017

मौर्य ने की मोदी से मुलाकात

google

कयास लगाया जा रहा है कि मौर्य ने मोदी से मिलकर राज्य में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में खुद को पेश किया। गौरतलब मौर्य के नेतृत्व में ही पार्टी को यहां असाधारण सफलता मिली है। 

राज्य में मुख्मंत्री पद की दौड़ में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ तथा संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और इलाहाबाद के विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल हैं। 
दूसरी ओर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री योग्यता के आधार बनाया जाएगा। शाह को ही मुख्यमंत्री के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह संसदीय बोर्ड की बैठक में वरिष्ठ नेताओं से 
विचार-विमर्श करके इस बारे में अंतिम फैसला लेंगे। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मौर्य, मोदी, भाजपा, उत्तर प्रदेश, मुलाकात, मुख्यमंत्री
OUTLOOK 14 March, 2017
Advertisement