Advertisement
27 October 2025

'भगवान सूर्य की कृपा से सभी का कल्याण हो', पीएम मोदी ने दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को छठ पूजा के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए देश भर के लोगों के लिए सुख, समृद्धि और सफलता की कामना की।

एक्स पर एक पोस्ट में, पीएम मोदी ने कहा, "देशभर के अपने परिवारजनों को महापर्व छठ के संध्या अर्घ्य की अनंत शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने की हमारी परंपरा बहुत विशिष्ट है।"

उन्होंने लिखा, "सूर्यदेव की कृपा से सबका कल्याण हो, सबको जीवन में सुख-संपदा और सफलता की प्राप्ति हो, यही कामना है। जय छठी मइया।"

Advertisement

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी तथा सभी के लिए सुख और समृद्धि की कामना की।

राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "छठ पूजा के महापर्व के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई देती हूं। यह पर्व भगवान सूर्य और छठी मैया की आराधना और प्रकृति माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है। मेरी शुभकामना है कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाए और हमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा दे।"

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी अपनी शुभकामनाएं साझा कीं, एक पारंपरिक गीत की एक पंक्ति पोस्ट की और व्रत रखने वाले सभी भक्तों के लिए शांति, खुशी और समृद्धि की प्रार्थना की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, "दुखवा मिटाईं छठी मइया, रउवे असरा हमार। सबके पुरावेली मनसा, हमरो सुन लीं पुकार। सूर्यदेव एवं छठी मां की उपासना, प्रकृति पूजा एवं लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की हार्दिक शुभकामनाएं। इस पावन अवसर पर मैं सभी व्रतियों को नमन करती हूं। छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय छठी मइया।"

सूर्य देव की उपासना को समर्पित चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को नहाय-खाय के पवित्र अनुष्ठान के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद रविवार को खरना हुआ और आज संध्या अर्घ्य (शाम का अर्घ्य) है। यह पर्व मंगलवार को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ संपन्न होगा।

इस वर्ष यह त्योहार 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसमें कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय, पंचमी को खरना, षष्ठी को छठ पूजा और सप्तमी को समापन उषा अर्घ्य शामिल है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Chhath Puja, lord surya, pm narendra modi, president Draupadi Murmu, priyanka gandhi vadra
OUTLOOK 27 October, 2025
Advertisement