Advertisement
01 October 2024

मायावती ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से अपील : सही लोगों को सत्ता में लाने के लिए मतदान जरूरी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के तीसरे और अंतिम चरण के लिये हो रहे चुनाव में मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि ‘सही लोगों’ को सत्ता में लाने के लिये वे मतदान जरूर करें।

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे व अन्तिम चरण के तहत आज हो रहे मतदान में सभी मतदाताओं से पूरी गर्मजोशी के साथ वोट देने की अपील…, लम्बे समय के बाद होने वाले इस चुनाव में ‘सही लोगों’ को सत्ता में लाने के लिये भरपूर मतदान जरूरी है।” उन्होंने इसी संदेश में कहा, ”पहले मतदान फिर जलपान।”

बसपा उन पार्टियों में शामिल है जो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार हो रहे विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरी हैं।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए एक अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण में मतदान हो रहा है। चुनाव परिणाम चार अक्टूबर को घोषित होंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mayawati, Jammu and Kashmir, Voting is necessary, Right people to power
OUTLOOK 01 October, 2024
Advertisement