Advertisement
02 January 2020

कोटा में 100 बच्चों की मौत पर मायावती का कांग्रेस पर वार, कहा- प्रियंका की चुप्पी दुखद

कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा में स्थित जेके लोन अस्पताल में सिर्फ दिसंबर महीने में ही मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। इतनी बड़ी तादाद में बच्चों की मौत पर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को मायावती ने उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार करार दिया है।

बीएसपी अध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस शासित राजस्थान के कोटा जिले में हाल ही में लगभग 100 मासूम बच्चों की मौत से मांओं का गोद उजड़ना अति-दुःखद और दर्दनाक है। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।'

उन्होंने आगे कहा, 'कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और खासकर महिला महासचिव की इस मामले में चुप्पी साधे रखना बेहद दुःखद है। अच्छा होता कि वो उत्तर प्रदेश की तरह उन गरीब पीड़ित मांओं से भी जाकर मिलतीं, जिनकी गोद केवल उनकी पार्टी की सरकार की लापरवाही के कारण उजड़ गई हैं।'

Advertisement

यूपी में प्रियंका का पीड़ित परिवार से मिलना स्वार्थ

प्रियंका गांधी को कठघरे में खड़ा करते हुए मायावती ने कहा, 'अगर कांग्रेस की महिला राष्ट्रीय महासचिव राजस्थान के कोटा में जाकर मृतक बच्चों की मांओं से नहीं मिलती हैं, तो यहां अभी तक किसी भी मामले में यूपी पीड़ितों के परिवार से मिलना उनका यह सिर्फ राजनैतिक स्वार्थ और नाटकबाजी ही मानी जाएगी, जिससे यूपी की जनता को सर्तक रहना है।'

क्या है मामला?

गौरतलब है कि राजस्थान में कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में 9 बच्चों की और मौत हो गई, जिसके चलते एक महीने के अंदर मरने वाले बच्चों की संख्या 100 पहुंच गई है। 23 और 24 दिसंबर को 48 घंटे में सरकारी अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हुई थी, जिसके बाद विपक्ष ने यहां की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Mayawati, attacks, Congress, Priyanka, Gehlot, death, 100 children, Kota
OUTLOOK 02 January, 2020
Advertisement