Advertisement
11 November 2016

नोटबंदी की परेशानी : मायावती ने कहा, मोदी सरकार के बुरे दिन दूर नहीं

google

मायावती ने एक बयान में कहा, भाजपा के इस तानाशाही और अहंकारी व्यवहार की सजा जनता उसे जरूर देगी। ये आर्थिक आपातकाल लगाने वाला फैसला है। इससे देश के करोड़ों गरीबों और मेहनतकशों को पीड़ा हो रही है। उनकी पीड़ा को अपना समझकर बसपा ने केन्द्र के फैसले पर गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।

उन्होंने कहा, जब देश की शासक पार्टी देशवासियोंं और आम नागरिकों की पीड़ा नहीं समझ पाये तो एेसी सरकार के बुरे दिन दूर नहीं हैं। यह जनता में आम चर्चा भी है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस फैसले को बसपा के लिए आर्थिक आपातकाल करार दिया था, जिस पर मायावती ने कहा कि शाह को शायद मालूम नहीं है कि जमीन से जुडे बसपा के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने कठिन से कठिन समय में भी अपनी पार्टी को आर्थिक तकलीफ नहीं होने दी है और वे पूरे तन, मन, धन से बसपा मूवमेंट :आंदोलन: को सहयोग करते रहे हैं, जिससे पूरा देश वाकिफ है।

Advertisement

बसपा सुप्रीमो ने केन्द्र और भाजपा को सलाह दी कि वह इस अपरिपक्व में जो गंभीर कमियां हैं, उन्हें छिपाने की बजाय जल्द दूर करने का प्रयास करे। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, मायावती, तानाशाही, नोटबंदी, note ban, mayawati, dictatorship, pm modi, bad days
OUTLOOK 11 November, 2016
Advertisement