नोटबंदी की परेशानी : मायावती ने कहा, मोदी सरकार के बुरे दिन दूर नहीं
मायावती ने एक बयान में कहा, भाजपा के इस तानाशाही और अहंकारी व्यवहार की सजा जनता उसे जरूर देगी। ये आर्थिक आपातकाल लगाने वाला फैसला है। इससे देश के करोड़ों गरीबों और मेहनतकशों को पीड़ा हो रही है। उनकी पीड़ा को अपना समझकर बसपा ने केन्द्र के फैसले पर गुरुवार को कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा, जब देश की शासक पार्टी देशवासियोंं और आम नागरिकों की पीड़ा नहीं समझ पाये तो एेसी सरकार के बुरे दिन दूर नहीं हैं। यह जनता में आम चर्चा भी है।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस फैसले को बसपा के लिए आर्थिक आपातकाल करार दिया था, जिस पर मायावती ने कहा कि शाह को शायद मालूम नहीं है कि जमीन से जुडे बसपा के छोटे बड़े कार्यकर्ताओं ने कठिन से कठिन समय में भी अपनी पार्टी को आर्थिक तकलीफ नहीं होने दी है और वे पूरे तन, मन, धन से बसपा मूवमेंट :आंदोलन: को सहयोग करते रहे हैं, जिससे पूरा देश वाकिफ है।
बसपा सुप्रीमो ने केन्द्र और भाजपा को सलाह दी कि वह इस अपरिपक्व में जो गंभीर कमियां हैं, उन्हें छिपाने की बजाय जल्द दूर करने का प्रयास करे। भाषा एजेंसी