02 January 2021
जब बैठक के दौरान किसान नेता से बोले पीयूष गोयल मुंह मत खुलवाओ, सबकी है लिस्ट
नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसानों का प्रदर्शन राजधानी दिल्ली में एक महीने से अधिक समय से जारी है। इस बीच किसान संगठनों और केंद्र के बीच छह दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन, इसका अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
30 तारीख को हुई छठे दौर की बातचीत में किसानों के सिर्फ दो मांगों को केंद्र ने माना है जबकि एमएसपी और कानून वापसी की मांग पर चर्चा जारी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का एक वीडियो क्लिप किसान संगठनों के साथ बातचीत के दौरान का काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो क्लिप में नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान। पीयूष गोयल ये कहते नजर आ रहे हैं कि “सबकी लिस्ट है, मुंह मत खुलवाओ”
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 1, 2021Advertisement