Advertisement
27 December 2016

विपक्ष की बैठक राहुल का फ्लॉप शोः रविशंकर

google

उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है कि उनमें परिपक्वता की कमी है और बिना तथ्य के आरोप लगाने के कारण जल्द ही अकेले पड़ जाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की कवायद हास्यास्पद है। जो लोग टूजी स्पेक्ट्रम, शारदा चिट फंड और कोयला ब्लाक आवंटन घोटालों के पीछे रहे हैं,  वे आज साथ आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं।

उन्होंने कहा कि   हम सब ने आज राहुल गांधी का फ्लाप शो देखा। जो लोग विपक्षी एकता का दावा कर रहे थे, वे 16 दलों में से आठ दलों को ही साथ ला पाए। जल्द ही यह चार पर आ जाएगा। और उसके बाद राहुल गांधी अकेले रह जाएंगे, बिना तथ्य के आरोप लगाने के लिए।

प्रसाद ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी का उल्लेख नहीं किया जो आज कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थी। विधि मंत्री ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान अनेकों घोटाले हुए और राहुल एवं उनकी पार्टी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक रही। राहुल गांधी के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हमें यह संकेत मिलता है कि राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नोटबंदी, रविशंकर, भाजपा, राहुल, विपक्ष
OUTLOOK 27 December, 2016
Advertisement