Advertisement
24 August 2020

अरुण जेटली की पहली पुण्यतिथि पर बोले पीएम मोदी, 'मुझे मेरे मित्र की बहुत याद आती है'

FILE PHOTO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'मुझे मेरे मित्र की बहुत याद आती है।' इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पिछले साल जेटली को श्रद्धांजलि में किए गए एक प्रार्थना सभा के दौरान अपने पुराने भाषण का एक वीडियो भी शेयर किया।

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘पिछले साल आज ही के दिन हमने अरुण जेटली जी को खो दिया था। अपने मित्र की मुझे बहुत याद आती है। अरुण जी ने कर्मठतापूर्वक देश सेवा की। उनकी हाजिरजवाबी, बुद्धिमत्ता, कानूनी समझ और शानदार व्यक्तित्व का हर कोई कायल था।'

Advertisement

इस ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री ने राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पिछले साल जेटली की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिए अपने भाषण का वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें दुख है कि वो अरुण जेटली से आखिरी मुलाकात नहीं कर पाए। दरअसल, जब जेटली का निधन हुआ था तो पीएम उस वक्त यूएई की यात्रा पर थे। बता दें कि अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद 24 अगस्त, 2019 को नई दिल्ली में निधन हो गया था।

पीएम मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने इस मौके पर जेटली को याद किया। नड्डा ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रखर नेता, विचारक, पद्म भूषण से सम्मानित पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन। राष्ट्र निर्माण में उनकी जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं का अप्रतिम योगदान सदैव याद किया जाएगा।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Miss My Friend Alot, PM Modi, Arun Jaitley, Death Anniversary, अरुण जेटली, पहली पुण्यतिथि, पीएम मोदी, 'मुझे मेरे मित्र की बहुत याद आती है'
OUTLOOK 24 August, 2020
Advertisement