चुनाव प्रचार के दौरान बिगड़ी मिथुन की तबियत, रैली बनी आफत
बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में रोड शो करने के दौरान पिछले दिनों अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत खराब होने के बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें फौरन कोलकाता लाया गया। जहां पर डॉक्टरों की निगरानी के उनका इलाज किया जा रहा है। बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के पक्ष में लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रायगंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उनके स्टाफ द्वारा रोड शो रद्द करके उन्हें हेलीपेड पर लाया गया। वहां से मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता आ गए।
गौरतलब है कि भाजपा के स्टार प्रचारक मिथुन चक्रवर्ती सबसे पहले बांकुड़ा से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार शुरू किया था। मिथुन इसके बाद लगातार पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं। लेकिन यह पहला मौका है, जब वे रोड शो के दौरान बीमार पड़ गए। ऐसे में बताया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती आगामी कुछ रोड शो को रद्द कर सकते हैं।