राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- मोदी सिर्फ अपनी छवि बनाने में जुटे हैं
चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिए सरकार को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ अपनी छवि बनाने में जुटे हैं।
राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का पूरा फोकस अपनी इमेज बनाने पर है। सारी संस्थाएं इसी काम में जुटी हुई हैं, सिर्फ एक व्यक्ति की छवि चमकाना राष्ट्रीय छवि का विकल्प नहीं हो सकता।
राहुल गांधी इस वीडियो में चीन से निपटने के बारे में बता रहे हैं। राहुल ने कहा कि अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि आप उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच में किया जा सकता है, लेकिन अगर चीन ने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर ये गड़बड़ है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे पहली बात यह है कि आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं। मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर रहा हूं, मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है।
उन्होंने कहा कि बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को बदलने का प्रयास है। भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा। भारत को अब 'विचार' बनाना होगा, जो 'वैश्विक विचार' हो। दरअसल, बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं चिंतित हूं, क्योंकि एक बड़े अवसर को गंवाया जा रहा है, क्योंकि हम दूर की नहीं सोच रहे हैं और हम आंतरिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। हम आपस में लड़ रहे हैं। राजनीति में देख लीजिए, पूरे दिन भारतीय आपस में लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मेरे प्रतिद्वंदी हैं और मेरी जिम्मेदारी है कि मैं उनसे सवाल पूछूं और दबाव डालूं, ताकि वो काम करें। मैं आपको दावे से कह सकता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए ही चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है।
इससे पहले राहुल गांधी ने अपने वीडियो में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के लिए एक फर्जी स्ट्रांगमैन की छवि तैयार की। यह उनकी सबसे बड़ी ताकत थी और अब यह भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है। राहुल गांधी ने कहा था कि यह सिर्फ सीमा का कोई मुद्दा नहीं है।