Advertisement
05 January 2017

पीएम मोदी ने शराबबंदी पर नीतीश कुमार की तारीफ की

google

मोदी ने कहा, मैं शराब के खिलाफ अभियान छेड़ने के लिए नीतीश कुमार को तहेदिल से बधाई देता हूं। उन्होंने कहा, लेकिन इस काम में केवल नीतीश कुमार या एक दल के प्रयासों से ही सफलता नहीं मिलेगी। सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और नागरिकों को इसे जन-जन का आंदोलन बनाने के लिए इसमें भाग लेना होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार सफल शराबबंदी लागू करके पूरे देश के सामने मिसाल बनेगा। बिहार के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से पूरे देश में शराबबंदी का आग्रह किया था जिसके जवाब में मोदी ने यह बात कही। नीतीश कुमार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी।

नीतीश ने अपने भाषण में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने सफलतापूर्वक शराबबंदी लागू की थी जो शुरूआत से ही प्रभाव में है।

Advertisement

मोदी और नीतीश यूं तो राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष के विरोध के चलते संसद के शीतकालीन सत्र के एक तरह से बेकार चले जाने के बाद केंद्र सरकार के इस फैसले का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री की तारीफ की थी। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पीएम मोदी, नीतीश्‍ा कुमार, बिहार, शराबबंदी, bihar, nitish kumar, wine closed, pm modi
OUTLOOK 05 January, 2017
Advertisement