भाजपा सांसदों के सामने भावुक हुए मोदी, कहा-क्षेत्र में जाकर करें काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने सांसदों से क्षेत्र में जाकर काम करने को कहा। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा संसदीय दल की यह पहली बैठक थी। गुजरात में सरकार बचाने में सफल रही भाजपा को बीते दो दशक की सबसे कम सीट इस बार हासिल हुई है।
मोदी ने पार्टी सांसदों और कार्यकर्ताओं को आत्म संतुष्टि से बचने और 2019 लोकसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करने को कहा। साथ ही देश भर में बूथ स्तर पर पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी के भीतर और बाहर युवाओं को प्रोत्साहित करने पर खासा जोर दिया है।
भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने बताया कि बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश में मिली जीत का जिक्र किया और चुनाव प्रसार से जुड़े अनुभव भी साझा किए। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव में जीत मिली है, लेकिन हमें आत्म संतुष्ट नहीं होना चाहिए। छोटा हो या बड़ा... हर काम पूरी प्रतिबद्धता से करना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव जीत रही है, लेकिन पार्टी से लोगों की अपेक्षाएं काफी अधिक है। हमें इन अपेक्षाओं को पूरा करना है। इसलिए हर सांसद, कार्यकर्ता को पूरी लगन के साथ काम करना चाहिए।
पार्टी के एक नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने संबोधन के दौरान भावुक भी हुए। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं पराक्रम की सराहना की। इससे पहले बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के शीर्ष नेता पहुंचे। यहां पर भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के पहुंचने पर सबसे पहले उन्हें लड्डू खिलाया। इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चुनाव में पचास फीसदी से भी ज्यादा वोट पाना एक बड़ी बात है। कांग्रेस इस हार में भी जीत ढूंढने की कोशिश कर रही है, जो हास्यास्पद है।