Advertisement
14 January 2017

गांधी की जगह गोडसे की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं मोदीः कांग्रेस

गूगल

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पी.एल. पुनिया ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के कैलेंडर पर बापू की जगह प्रधानमंत्री की तस्वीर छापे जाने पर आज कहा कि मोदी गोडसे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें महात्मा गांधी और महान स्वतंत्रता सेनानियों से कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग केंद्र सरकार की एक प्रतिष्ठित संस्था है। देश में खादी को बढ़ावा देने के लिए गठित किए गए इस आयोग की परिकल्पना महात्मा गांधी के मत से प्रभावित थी। आज़ादी की लड़ाई में चरखे और खादी को आधार बनाकर अंग्रेजों को यहां से भगाया गया था। अब खादी कमीशन के सालाना कैलेंडर में गांधी जी को हटाकर मोदी ने अपना फोटो लगवाया है, इससे ज्यादा शर्मनाक बात और कोई नहीं हो सकती।

पुनिया ने कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात सैन्य जवानों के शिकायती वीडियो लगभग रोजाना वायरल हो रहे हैं। वे भोजन, सुविधाओं के अभाव और अधिकारियों द्वारा अपने जूते पालिश करवाने जैसे शोषण की शिकायत के वीडियो भेज रहे हैं, मगर हर छोटी-छोटी बात पर ट्वीट करने वाले मोदी इन जवानों की परेशानियों को लेकर ट्वीट नहीं करते। इसका मतलब है कि वह उनको बहुत गंभीरता से नहीं लेते, यह बहुत ही शर्मनाक बात है।

Advertisement

मुसलमानों की हज सब्सिडी ख़त्म करने के केंद्र सरकार के विचार पर पुनिया ने कहा कि सब्सिडी मिलने से गरीब मुसलमान भी हज कर आते थे मगर मोदी सरकार के इस फैसले से यह बात साबित हो गयी है कि उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है। वह केवल अपना अर्थशास्त्र देखते हैं। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महात्मा गांधी, नाथूराम गोडसे, नरेंद्र मोदी, पीएल पूनिया, भाजपा, कांग्रेस
OUTLOOK 14 January, 2017
Advertisement