राहुल गांधी ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- नहीं करते प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार
‘ट्यूबलाइट' वाले तंज पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करते। प्रधानमंत्री का विशेष दर्जा होता है लेकिन हमारे प्रधानमंत्री में वह नहीं है।
संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "आम तौर पर प्रधानमंत्री का एक विशेष दर्जा होता है, प्रधानमंत्री का व्यवहार करने का एक विशेष तरीका होता है, एक विशेष कद है, लेकिन हमारे प्रधान मंत्री के पास ये सब नहीं है। वह एक प्रधानमंत्री की तरह व्यवहार नहीं करते हैं।" बता दें कि लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब के दौरान मोदी के राहुल गांधी पर तंज किया था।
'रोजगार पर नहीं करते बात'
इससे पहले राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी के बयान के बाद आरोप लगाया था कि देश के सामने खड़ी सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है लेकिन पीएम ने इस बारे में कोई बात नहीं की और सिर्फ ध्यान भटकाने की कोशिश की। उन्होंने कहा था "आज देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार का है, अर्थव्यवस्था का है। हर युवा चाहता है कि पढ़ाई के बाद यह देश उसे रोजगार दे पाए।''
'भटकाने की ही कोशिश कर रहे हैं'
राहुल गांधी ने कहा था, "हमने प्रधनमंत्री से कई बार कहा कि आप देश के युवाओं को रोजगार के बारे में बताइए। प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए। वह रोजगार के बारे में एक शब्द नहीं बोल सकते। वित्त मंत्री ने भी अपने भाषण में रोजगार के बारे में कुछ नहीं बोला।" कांग्रेस नेता ने दावा किया था, "वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। कभी नेहरू, कभी पाकिस्तान और कभी बांग्लादेश की बात करेंगे। बस रोजगार की बात नहीं करते।''