Advertisement
24 August 2017

'मोदी सरकार बुलेट ट्रेन के लिए कर्ज ले सकती है, तो रेलवे सुरक्षा का प्रबंध क्यों नहीं कर सकती'

FILE PHOTO

बढ़ती ट्रेन दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “ट्रेन हादसे अब भारतीय रेलवे के पर्यायवाची बन गए हैं। आए दिन हो रहे रेल हादसे, पटरियों से उतरती ट्रेनें और रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर घोर लापरवाही से रेल सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।”

समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार बुलेट ट्रेन के लिए जापान से एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज ले सकती है, तो रेलवे सुरक्षा के लिए 46 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध क्यों नहीं कर सकती।

रेल मंत्री बदलने भर से कुछ नहीं होगा

Advertisement

सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी या तो सुरेश प्रभु के इस्तीफे की पेशकश को स्वीकार कर लें या उन्हें पद से हटा दें। सरकार सुरेश प्रभु के इस्तीफे की पेशकश की लीपापोती बंद करे। प्रधानमंत्री या तो प्रभु को पद से हटाएं या उनके त्यागपत्र की पेशकश को मान लें। हालांकि कांग्रेस ने यह भी कहा है कि सिर्फ रेल मंत्री बदलने भर से कुछ नहीं होगा। सुरजेवाला ने कहा कि उन्हें पद मुक्त कर उनकी जगह वह किस काबिल व्यक्ति को रेल मंत्री बनाने जा रहे हैं यह पूरे देश को बताना चाहिए। वास्तविकता यह है कि सुरेश प्रभु न तो रेलवे को अपनी प्रबंधकीय क्षमता दे पाए हैं, न ही राजनीतिक जवाबदेही तय कर रहे हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi government, loan, bullet train, not manage, railway, safety, Congress, रेल सुरक्षा, कांग्रेस, मोदी, सुरेश प्रभु
OUTLOOK 24 August, 2017
Advertisement