Advertisement
24 March 2024

मोदी सरकार लोकतंत्र और संविधान को नष्ट कर रही है: रणदीप सुरजेवाला का आरोप

कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार लोकतंत्र और भारत के संविधान को नष्ट कर रही है।

कांग्रेस महासचिव विनीत पुनिया द्वारा यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकार प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और आयकर विभाग जैसी जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को डरा-धमकाकर विपक्ष की आवाज को ‘कुचलने’ का प्रयास कर रही है।

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस सप्ताह और हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने का जिक्र किया।

Advertisement

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि देश में चुनाव जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को खत्म करने की निरंतर कोशिश की जा रही है जबकि निर्वाचन आयोग जैसे संवैधानिक निकायों की स्वायत्तता ‘‘घटाई’’ जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi government, destroying, democracy and constitution, Randeep Surjewala's allegation
OUTLOOK 24 March, 2024
Advertisement