गांवों में सौ फीसदी बिजली पर गलत आंकड़े पेश कर रही है मोदी सरकारः सिंधिया
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने देश के हर गांव का विद्युतीकरण करने के मोदी सरकार के दावे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में सौ फीसदी बिजली पर गलत आंकड़े पेश कर रही है।
सिंधिया ने अपने ट्वीटर एकाउंट से पूर्ण विद्युतीकरण पर खुशी जताते हुए लिखा है कि ये हमारे देश के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन मैं इस सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि उसने देश के 6,49, 867 गांवों में से केवल 18,452 का विद्युतीकरण किया है जो केवल तीन फीसदी के करीब है।
Great achievement for our country! But let me remind this boastful government that it has only electrified 18,452 villages out of India’s 6,49,867 villages - a meagre 3%. https://t.co/DDP6dFJRf9
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) April 30, 2018
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने लिखा है, '2004 से 2014 तक कांग्रेस सरकार ने दस हजार गांवों का हर साल विद्युतीकरण किया है। यह तो सीधे से कोई भी जोड़कर बता देगा कि दस साल में करीब एक लाख सात हजार छह सौ गांवों का विद्युतीकरण किया गया है। यानी हम कह सकते हैं कि कांग्रेस ने एनडीए के मुकाबले दोगुने गांवों में बिजली पहुंचाई है।'
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट किया, '28 अप्रैल 2018 को भारत के विकास के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाएगा। कल हमने एक ऐसी वचनबद्धता पूरी की है जिससे तमाम भारतीयों का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा। मैं इस बात से खुश हूं कि अब भारत के हर गांव में बिजली पहुंच चुकी है।'
28th April 2018 will be remembered as a historic day in the development journey of India. Yesterday, we fulfilled a commitment due to which the lives of several Indians will be transformed forever! I am delighted that every single village of India now has access to electricity.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 29, 2018