Advertisement
16 July 2017

कश्मीर पर मोदी सरकार ने आतंकियों जैसा अतिवादी रवैया अपनाया: चिदंबरम

FILE PHOTO

चिदंबरम ने ने रविवार को ट्वीट कर इस मुद्दे पर कहा कि केंद्र के अतिवादी रुख के चलते कश्मीर की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

 चिदंबरम ने इसे लेकर कई सारे में ट्वीट किए। उन्होंने कहा, 'बीते समय में मैंने कई बार कहा है कि कश्मीर मुद्दा या समस्या एक घाव है। कश्मीर घाटी के लोग दो अतिवादी पोजिशन में फंस गए हैं।

 जैसा कि आतंकियों ने अतिवादी रुख अपना रखा है, उसे लगे हाथ खारिज कर दिया जाना चाहिए। ठीक वैसे ही केंद्र सरकार ने भी अतिवादी रवैया अपनाया है। और यह समस्या को और बढ़ाती है. इन दोनों के बीच जम्मू कश्मीर के लोग (खासतौर पर जो लोग घाटी में रह रहे हैं) शिकार बने हुए हैं।'

Advertisement

बता दें कि इससे पहले कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बयान दिया था कि घाटी के मौजूदा संकट के लिए कानून व्यवस्था नहीं, बल्कि बाहरी तत्व जिम्मेदार हैं। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने शनिवार को दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी और कहा था कि कश्मीर संकट के हल के लिए पूरे देश को एक साथ आना पड़ेगा।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi government, Kashmir, adopted, extremist attitude, terrorists, P. Chidambaram
OUTLOOK 16 July, 2017
Advertisement