Advertisement
26 May 2016

दो साल में कई मुद्दों पर विफल रही मोदी सरकार: शिवसेना

गूगल

केंद्र और महाराष्ट्र की सरकार में भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय के जरिये प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पहले यह तय करना होगा कि उनका आवास देश के भीतर है या बाहर। संपादकीय में लिखा है, यद्यपि पिछले दो साल में कोई बड़ा घोटाला नहीं हुआ लेकिन सरकार मुद्रास्फीति को रोकने, महंगाई की मार से जूझ रहे लोगों को राहत दिलाने और कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने में विफल रही है। शिवसेना ने संपादकीय में लिखा, दो साल में मोदी सरकार ने एक के बाद एक योजना शुरू की। लेकिन उनमें से किसी योजना को लोग मुश्किल से ही जानते हैं। पिछली सरकार भी इन्हीं योजनाओं को विभिन्न नामों से चला रही थी जो आखिर में भ्रष्टाचार के जाल में उलझ गए थे।

 

विदेशी बैंकों में जमा किए गए कालेधन को वापस देश में लाने के मुद्दे पर भी शिवसेना ने सरकार की यह कहते हुए खिंचाई की कि यह लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए बड़े वादों में से एक था, जिसे पूरा नहीं किया गया। मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि वह विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाएंगे और हरेक व्यक्ति के बैंक खाते में लाखों रुपया जमा करेंगे। लेकिन दो साल पूरे हो जाने पर भी वादा पूरा नहीं किया गया। पाकिस्तान के साथ वार्ता करने और सीमा पार से हो रही निरंतर आतंकवादी गतिविधियों को लेकर भी शिवसेना ने सरकार पर हमला बोला है। पार्टी ने कहा, कश्मीर में पाकिस्तानियों द्वारा की जा रही आतंकवादी गतिविधियां रुकी नहीं हैं। हमारे जवान नक्सलियों एवं आतंकवादियों के साथ लड़ाई में शहीद हो रहे हैं। फिर भी हम पड़ोसी देश के साथ वार्ता कर रहे हैं। हाल में कुछ राज्यों के चुनाव में राजग के खराब प्रदर्शन पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि इस समय मोदी सरकार के कार्य का जायजा लेना व्यर्थ है, क्योंकि बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु एवं केरल के लोगों ने अपने निजी तरीके से इसका मूल्यांकन पहले ही कर लिया है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, नरेंद्र मोदी, सहयोगी पार्टी, शिवसेना, दूसरी वर्षगांठ, महंगाई, आतंकवाद, महाराष्ट्र, भाजपा, मुखपत्र, सामना, संपादकीय, कालाधन, Central Government, Narendra Modi, Shiv Sena, 2nd Anniversary, Inflation, Terrorism, Maharashtra, BJP, Samna, Editorial, Black Money
OUTLOOK 26 May, 2016
Advertisement