17 September 2024
मोदी ने भारत की आत्मा को जागृत किया है: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर कहा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित भारत की राह पर मजबूती से खड़ा किया है।
उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मोदी ने दो दशकों से अधिक समय तक शासन में और एक दशक से अधिक समय तक प्रधानमंत्री के रूप में, भारत की आत्मा को जागृत किया है, इसके सांस्कृतिक मूल्यों को प्रेरित किया है और इसके सभ्यतागत लोकाचार का पोषण किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को ‘‘अभूतपूर्व विकास पथ’’ पर मजबूती से स्थापित किया है।
धनखड़ ने कहा, ‘‘नयी अंतर्दृष्टि और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ, आप आने वाले कई वर्षों तक भारत का नेतृत्व करते रहेंगे। ईश्वर आपको शक्ति और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।’’