Advertisement
21 September 2015

मोदी अपने पतन की पटकथा लिख रहे हैं: राहुल

गूगल

उत्तर प्रदेश के मथुरा में कांग्रेस की चिंतन बैठक में राहुल ने एप्पल कंपनी में फिर से जान फूंकने वाले स्टीव जॉब्स का उदाहरण दिया और कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को एक टीम की तरह एकजुट होकर कार्य करना चाहिए ताकि वे उस खाली जगह को भर सकें जो मोदी के हटने से बनेगी जो सबसे अधिक नुकसान स्वयं को ही पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। राहुल गांधी ने कहा कि सभी में कांग्रेस डीएनए है और वैचारिक रूप से पार्टी अब भी पहले स्थान पर है क्योंकि वह आरएसएस की तरह नहीं है जिसमें सब कुछ का निर्णय शीर्ष से होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे पूरे नहीं किए और कांग्रेस ने उन्हें जितना नुकसान पहुंचाया  है उससे कहीं अधिक नुकसान वह स्वयं को पहुंचा रहे हैं। राहुल ने कहा, उन्होंने किसानों के लिए अच्छे दिनों का वादा किया था। अब किसान आत्महत्या कर रहे हैं। मैं देश में जहां भी जाता हूं, किसान मोदीजी को अपशब्द कह रहे हैं। वे आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि अपशब्द कह रहे हैं। युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही हैं और तीन बार वादा करने के बावजूद अभी तक ओआरओपी नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, मोदी को जितना हम सब मिलकर नुकसान पहुंचा सकते हैं उससे कहीं अधिक नुकसान वह स्वयं अपने को पहुंचा रहे हैं। हमें अपनी जगह बनानी होगी। मोदीजी का पतन होना ही है और जब वह जाएंगे हमें वह स्थान भरना है। आप मोदी पर हमले करना जारी रखिये लेकिन मोदी अपना उससे अधिक नुकसान स्वयं ही कर रहे हैं।

सूट बूट टिप्पणी को लेकर अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कल मोदी की मेक इन इंडिया पहल पर यह कहते हुए हमला किया था कि वह वास्तव में टेक इन इंडिया है। राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी के खून में कांग्रेस का डीएनए है। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करने की जरूरत है कि वे मिलकर काम करें और संघर्ष करें। पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए उन्हें एकता का संदेश देना चाहिए जिसने प्रमुख हिंदी राज्य में अपना अधिकतर आधार खो दिया है।

Advertisement

राहुल ने कहा कि कांग्रेस आरएसएस से अलग है। उन्होंने कहा, ये आरएसएस नहीं है। यदि यह आरएसएस होती, (मोहन) भागवत आते और आपसे कहते कि आसमान काला है और तब आप सभी सुर में सुर मिलाते हुए कहते कि आसमान काला है। कांग्रेस पार्टी में निर्णय शीर्ष से नहीं थोपे जाते। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को एक परिवार बताते हुए कहा कि अलग-अलग राय वाले लोग विचारों पर चर्चा करते हैं और यहां साथ काम करते हैं।

उन्होंने कहा, आइए नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच बातचीत का माहौल बनाएं। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। राहुल यहां प्रतिनिधि सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से चर्चा से पहले वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर भी गए। उन्होंने अपनी पार्टी की विचारधारा के बारे में बात करते हुए कहा कि समय आ गया है जब पार्टी के सिद्धांत को आगे बढ़ाने और उत्तर प्रदेश में उसका स्थान दिलाने का काम किया जाए। उन्होंने कहा, हमें यह करना होगा...हमें मिलकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने स्टीव जॉब्स का उल्लेख किया जिन्होंने सही लोगों को सही जगह पर रखा ताकि उनसे सर्वश्रेष्ठ काम लिया जा सके। उन्होंने कहा, प्रत्येक व्यक्ति में कुछ गुण होते हैं और आपको उनसे वह निकालना होगा। कांग्रेस के लिए देश एक परिवार है। उन्होंने कहा कि जब वह कश्मीर की यात्रा करते हैं तो उन्हें लगता है कि वह अपने घर में हैं और जब वह इलाहाबाद जाते हैं तब भी उन्हें लगता है कि वह अपने घर आ गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष, चिंतन बैठक, कांग्रेस एक परिवार, स्टीव जॉब्स, Rahul Gandhi, Narendra Modi, Congress Vice President, contemplation meeting, congress a family party, Steve Jobs
OUTLOOK 21 September, 2015
Advertisement