Advertisement
04 February 2018

मोदी जी पहले प्रधानमंत्री हैं जिनके शब्दों का कोई मतलब नहीं है: राहुल गांधी

नागालैंड में चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नगा समझौते का मुद्दा उठाया है। राहुल ने नगा संधि का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी आलोचना की है।

राहुल ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा, “अगस्त 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने नगा संधि पर हस्ताक्षर के साथ इतिहास रचने का दावा किया था। अब फरवरी, 2018 है और नगा संधि का कुछ पता नहीं है। मोदी जी देश के इकलौते प्रधानमंत्री हैं, जिनकी बातों का कोई मतलब नहीं है।”

बता दें कि नगा शांति समझौते पर केंद्र और एनएससीएन-आईएम ने अगस्त 2015 में हस्ताक्षर किए थे। लगभग 18 साल तक चली 80 से ज्यादा दौर की वार्ता के बाद समझौते पर दस्तखत किए गए थे।

3 अगस्त, 2015 को पीएम नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की उपस्थिति में एनएससीएन के साथ समझौते पर साइन किए थे। इस कदम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में शांति के लिए 'ऐतिहासिक' करार दिया था। हालांकि समझौते का विवरण सार्वजनिक नहीं किया गया।

अब नगालैंड में चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस एक बार फिर नगा संधि को लेकर मोदी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi, first, Indian, PM, words don't mean anything, Rahul Gandhi, NAGA accord
OUTLOOK 04 February, 2018
Advertisement