Advertisement
17 April 2018

कैश की कमी पर बोले राहुल, 'PM ने हम से 500-1000 रुपये छीन कर नीरव की जेब में डाल दिया'

देश के कई राज्यों आम लोग कैश की कमी का सामना कर रहे हैं। एटीएम बिना पैसों के खाली पड़े हुए हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने देश की बैंकिंग प्रणाली को नष्ट कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राहुल ने कहा, “मोदी जी ने बैंकिंग प्रणाली को नष्ट कर दिया है। नीरव मोदी 30,000 करोड़ रुपए लेकर भाग गए और प्रधान मंत्री ने एक शब्द भी नहीं कहा। हमें कतारों में खड़े रहने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने हमारी जेब से 500-1000 रुपये नोटों को छीन लिया और नीरव मोदी की जेब में डाल दिया।”

Advertisement

उन्होंने आगे कहा,  “प्रधान मंत्री संसद में खड़े होने से डरते हैं। हमें 15 मिनट का भाषण मिल जाए तो संसद भवन में प्रधान मंत्री खड़े नहीं हो पाएंगे, चाहे राफेल का मामला हो या चाहे वो नीरव मोदी का मामला हो।”

बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दिल्ली समेत कई राज्यों में कैश की भारी कमी बताई जा रही है। इस दिक्कत का समाधान तो अभी तक नहीं हो पाया। मगर इस मसले पर सियासत तेज हो गई है।

जानकारी के मुताबिक कैश की कमी की मार फिलहाल बिहार और मध्य प्रदेश में ज्यादा पड़ी है। लिहाजा यहां के नेताओं की प्रतिक्रिया भी देखी जा सकती है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने इसे साजिश करार दिया है। कैश की किल्लत को लेकर मध्यप्रदेश के शाजापुर में मुख्यमंत्री किसानों की एक सभा में शिवराज सिंह चौहान ने इस पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है, ‘’दो हजार के नोट को साजिश के तहत चलन से गायब किया जा रहा है।’’ समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक शिवराज ने कहा कि बाजार में 16.5 लाख करोड़ नोट छापे गए और वितरित किए गए, लेकिन 2000 रुपये नोट्स कहां हैं? नकदी की कमी पैदा करने की कौन कोशिश कर रहा है? यह समस्या बनाने की साजिश है और राज्य सरकार इस पर सख्त कार्रवाई करेगी, वे केंद्र के संपर्क में हैं।

वहीं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा है, “बिहार में विगत कई दिनों से अधिकांश एटीएम बिल्कुल खाली है। लोगों के सामने गंभीर संकट है। लोगों का बैंकों में जमा अपना पैसा भी बैंक जरूरत के हिसाब से उन्हें नहीं दे रहे है। नोटबंदी घोटाले का असर इतना व्यापक है कि बैंको ने हाथ खड़े कर रखे है। नए नोट सर्कुलेशन से क्यों गायब है?”

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi JI, snatched, 500-1000 rupee notes, our pockets, Nirav Modi's pocket, Rahul Gandhi, Cash crunch
OUTLOOK 17 April, 2018
Advertisement