Advertisement
10 August 2016

मोदी के मंत्री ने कहा, यूपी चुनाव की वजह से पीएम ने दलित हित की बात बोली

google

राजनीतिक पार्टियां इस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास करती हैं। सभी चाहते हैं कि दलित का वोट उन्हें मिले, इसलिए सबकी अपनी एक मजबूरी भी है। कुलस्ते ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से कोई पूरे देशभर में हल्ला मचाएगा तो हम उसके लिए कुछ नहीं कर सकते।

मालूम हो कि मोदी ने तेलंगाना की सभा में कहा था कि मुझे गोली मार दो पर दलितों पर हमले मत करो। मोदी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा था, "मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको कोई समस्या है, अगर आपको हमला करना है तो मुझ पर हमला करिए, मेरे दलित भाइयों पर हमला बंद करिए।" अगर आपको गोली मारनी है, तो मुझे गोली मारिए, लेकिन मेरे दलित भाइयों को नहीं। यह खेल बंद होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, मोदी, दलित, बयान, तेलंगाना, रायपुर, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, यूपी चुनाव, up election, pm modi, raipur, schedule cast, faggan singh kulaste
OUTLOOK 10 August, 2016
Advertisement