Advertisement
11 May 2018

भाजपा विधायक ने पीएम मोदी को बताया भगवान राम का अवतार

file photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी के नेताओं को मीडिया को मसाला नहीं देने की चाहे कितनी भी नसीहत दें पर लगता है कि कोई नेता इसे मानने को तैयार नहीं है। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया विधानसभा सीट से विधायक विधायक सुरेद्र सिंह का नाम ऐसे नेताओं में सबसे आगे हैं। वह लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिनसे विवाद पैदा हो रहा है।

ताजा बयानबाजी की कड़ी में सुरेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताया है। उन्होंने कहा कि मोदी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर देश में रामराज्य के सपने को साकार करेंगे।

सिंह ने कहा कि भगवान ने अमित शाह को भगवान राम के भाई लक्ष्मण और सम्राट चंद्रगुप्त के मार्गदर्शक चाणक्य के रूप में भेजा है। आदित्यनाथ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि और संयोग देखिए कि ब्रह्मचारी हनुमान के रूप में, योगीजी भी आए हैं।

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार सुरेंद्र सिंह ने यह बयान गुरुवार की रात बलिया में पत्रकारों से बात करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि राम, लक्ष्मण और हनुमान की टीम रामराज्य के सपने के पूरा करेगी और राष्ट्रीय राजनीति में रामराज्य स्थापित होगा।

अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चित रहे भाजप विधायक ने पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना रामायण की एक अन्य पात्र और रावण की बहन सूर्पणखा से की थी।

जब सुरेंद्र सिंह से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बयान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अगर राजभर को अपने समाज के लोगों की इतनी ही चिंता हे तो उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट नहीं मांगना चाहिए। गौरतलब है कि योगी सरकार के मंत्री राजभर ने भाजपा सरकार पर जातिवादी होने का आरोप लगाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra, Modi, Prime Minister, Amit, Shah, Yogi Adityanath, Surendra
OUTLOOK 11 May, 2018
Advertisement