भ्रष्टाचार के विरोध की बात करने वाले मोदी देते हैं भ्रष्टाचारियों को टिकटः राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को कर्नाटक दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं ठीक उसके उल्टा काम करते हैं।
राहुल ने कहा कि मोदी बात को भ्रष्टाचार के विरोध की करते हैं पर विडंबना है कि विधान सभा का टिकट घोटालों में लिप्त रेड्डी बंधुओं को देते हैं। उनका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा खोखला साबित हो गया है। भाजपा शासित राज्यों में महिलाओं पर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं।
PM Modi talks about anti-corruption but ironically gives MLA tickets to scam-tainted Reddy brothers: Congress President @RahulGandhi #CongressMathomme#JanaAashirwadaYatre
— Congress (@INCIndia) April 26, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में जन्मे महापुरुष बसावन्ना ने कहा था व्यक्ति की कही बात उसकी पहचान है। उसकी बात पर जनता को विश्वास होना चाहिए लेकिन मोदी जी बातों में कोई विश्वास नहीं है। उऩ्होंने आरोप लगाया कि मोदी जी जो भी करते हैं अपने 4-5 मित्रों के लिए करते हैं। उन उद्योगपति मित्रों का हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर दिया लेकिन किसानों की कर्जा माफी पर मोदी जी ने एक शब्द नहीं बोला।
उन्होंने कहा कि मोदी जी राफेल घोटाले, नीरव मोदी मामले में इतने घबराए हुए हैं की संसद में आने से घबरा रहे हैं। अगर संसद में कांग्रेस को 15 मिनट बोलने को मिल जाए तो मोदी जी सामने खड़े नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता भाजपा और मोदी के बहकावे में नहीं आने वाली है। यहां के लोग एक बार फिर कांग्रेस में विश्वास जताएंगे और हमारी पार्टी को विजयी बनाएंगे।