Advertisement
13 August 2015

कांग्रेस का पर्दाफाश करें राजग सांसद: नरेंद्र मोदी

गूगल

नई दिल्ली। संसद केे मानसून सत्र के हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजग सांसदों से कहा कि वे संसद में कामकाज बाधित करने वाली कांग्रेस पार्टी का देश की जनता के समक्ष पर्दाफाश करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इस स्थिति की तुलना आपातकाल से की जब एक परिवार सत्ता में बने रहना चाहता था।

 

संसद के मानसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने पर सत्तारूढ़ राजग के नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए गुरूवार को प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस की इस अलोकतांत्रिक चुनौती को हम स्वीकार करते हैं और हम इसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। हमारे लोग देश के कोने-कोने में जाकर कांग्रेस का पर्दाफाश करेंगे, जो देश के विकास को रोकने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एक परिवार को बचाना चाहती है जबकि भाजपा देश को बचाना चाहती है जो कि हमारा सिद्धांत है।

Advertisement

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक परिवार में सत्ता को केंद्रीत करने के प्रयास में आपातकाल थोपे जाने और उसके विरूद्ध चले जे पी आंदोलन में एक कार्यकर्ता के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि वर्तमान हालात वैसे ही हैं। यह बात संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने मोदी के हवाले से संवाददाताओं को बताई। प्रधानमंत्री ने राजग के सांसदों और मंत्रियों से कहा कि वे देशभर में जाकर खासकर कांग्रेस और वामदलों के सांसदों के चुनाव क्षेत्रों में जाकर महीना भर धरना प्रदर्शन का अभियान चलाएं।

 

गौरतलब है कि संसद के मानसून सत्र की शुरुआत से ही कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने ललितगेट, व्यापमं, तथा भूमि अधिग्रहण कानून को लेकर संसद को चलने नहीं दिया और प्रधानमंत्री से पहले इन मुद्दों पर कारर्वाई करने और फिर बयान देने की मांग करते रहे।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, कांग्रेस, संसद, ललितगेट, व्यापमं, भूमि अधिग्रहण कानून, मानसून सत्र, राजीव प्रताप रूड़ी, वामदल, Primeminister, Congress, Parliament, Lalitgate, Vyapam, Land Aquisition Bill, Monsoon Session, Rajiv Pratap Rudy, Left
OUTLOOK 13 August, 2015
Advertisement