Advertisement
29 September 2019

कांग्रेस ने कहा- मोदी-ट्रंप की मुलाकात भारत की अपेक्षाएं पूरी करने में नाकाम रही

File Photo

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात से वह निराश है। हाउडी मोदी में दोस्ताना संबंधों के प्रदर्शन के बावजूद उनकी बातचीत भारत की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पाई।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की संयुक्त राष्ट्र की यात्रा को गलत तरह से दिखाया गया जबकि जश्न का कोई कारण नहीं है। उन्होंने सरकार से कहा है कि वह वास्तविक मुद्दों पर फोकस करे और प्रचार अभियान में शामिल नहीं हो। उन्होंने एक बयान में कहा, "कांग्रेस पार्टी निराशा के साथ कहती है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। हाउडी मोदी में मोदी और ट्रंप की विशेष मित्रता को प्रदर्शित करने के बाद भी उनकी यह मुलाकात भारत के अपेक्षाओं की पूरा करने में नाकाम रही।

मुद्दों पर ट्रंप को मनाने में नाकाम रहे

Advertisement

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस यात्रा का कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया जो भाजपा के जश्न को न्यायोचित ठहरा सके।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फीस में बढ़ोतरी, अमेरिकी बाजारों के लिए भारतीय निर्यात के लिए जनरेलाइज्ड  सिस्टम ऑफ फॉक्स (जीएसपी) को बहाल करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को मनाने में नाकाम  रहे। उन्होंने कहा कि व्यापार समझौते को समाप्त करने में "नाकामी" से भारतीय उद्योग में निराशा हुई है और निर्यातकों ने हमारी अर्थव्यवस्था को मंदी से तौला है। कांग्रेस नेता ने  कहा कि पार्टी पाकिस्तान पर प्रधानमंत्री और सरकार द्वारा उठाए गए रुख और आतंकवाद के लगातार खतरे से पूरी तरह सहमत है।

पीएम के प्रचार को बताया था विदेश नीति का उल्लंघन

इससे पहले कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ट्रंप के समर्थन में प्रचार  करने को भारतीय विदेश नीति का उल्लंघन करार दिया था। उनका कहना थाकि वह अमरीका में भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर गए थे न कि चुनाव में स्टार प्रचारक। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi, Trump, talks, fail, meet, India, expectations, Congress
OUTLOOK 29 September, 2019
Advertisement