गोमांस विवाद में कूदे मोदी, लालू पर किया तीखा वार
दादरी में गोमांस खाने की अफवाह को लेकर एक व्यक्ति की हत्या पर अब तक चुप्पी साधे रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लालू पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा, मुझे हैरानी है कि शैतान को प्रवेश करने के लिए उनका ही शरीर मिला। मैं जानना चाहता हूं कि शैतान को उनका पता कैसे मिला? और उन्होंने भी शैतान का एेसे स्वागत किया जैसे कोई अपने रिश्तेदारों का करता है।
मुंगेर, बेगुसराय और समस्तीपुर की रैलियों में पीएम मोदी ने लालू की हिंदुओं के गौमांस खाने संबंधी कथित टिप्पणी को भुनाने की खूब कोशिश की। मोदी ने कहा, वे सब क्या बोले जा रहे हैं। यादव सब क्या खाते हैं? लालू जिस भी मुकाम पर पहुंचे हैं, इन्हीं यदुवंशियों के कारण पहुंचे हैं। आप उन्हें कैसी-कैसी गालियां दे रहे हो? क्या यह यादवों और बिहार का अपमान नहीं है? लालूजी इन यदुवंशियों ने सत्ता तक पहुंचने में आपकी मदद की थी। यदुवंश के अपमान को मुद्दा बनाते हुए मोदी ने कहा कि लालू जी चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन उन लोगों को मत भूलिए जो आपके साथ खड़े हैं। भगवान कृष्ण के उपासक यदुवंशी लोगों ने ही भारत का श्वेत क्रांति दी।
बिहार में मोदी की आज चार रैलियां
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में धुआंधार चुनाव प्रचार पर निकले हैं। इस दौरान उनकी मु्ंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर और नवादा में रैलियां हैं। लालू यादव के गोमांस संबंधी बयान को यादव समुदाय से जोड़कर चुनावी मुद्दा बनाने के अलावा वह 'जंगलराज' और पिछले 25 साल में बिहार की हालत पर खूब निशाने साध रहे हैं।
महागठबंधन को बताया 'महास्वार्थबंधन'
कांग्रेस-जदयू-राजद के महागठबंधन को पीएम मोदी ने महास्वार्थबंधन करार दिया है। बेगूसराय की रैली में उन्होंने सवाल उठाया कि इस महास्वार्थबंधन ने 60 साल में बिहार के लिए क्या किया। बड़े भाई और छोटे भाई ने 25 साल तक राज किया। मोदी ने नीतीश और लालू पर हमला करने के लिए आज जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि के मौके का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने कभी जयप्रकाश नारायण का जय गान किया था अब उसी कांग्रेस से हाथ मिला लिया है जिसने आपातकाल के दौरान जेपी को जेल में बंद कराया था। यह किस प्रकार की राजनीति है? डॉ. लोहिया हमेशा कांग्रेसवाद के खिलाफ खड़े रहे लेकिन उनके अनुयायी होने का दावा करने वाले लोग आज कांग्रेस के साथ खड़े हैं।