Advertisement
02 November 2025

'मोदी उन्हें पूजता है जिन्हें कोई नहीं पूछता', पटना में रोड शो के दौरान बोले पीएम, नीतीश रहे नदारद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा और नवादा में कई रैलियों के बाद पटना में एक रोड शो किया। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन भी थे। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस रोड शो में नज़र नहीं आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रसिद्ध हिन्दी कवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री ने नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और बिहार में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अलावा 3,000 रुपये प्रदान करने के एनडीए के चुनावी वादे की सराहना करते हुए कहा, 'जिन्हें कोई नहीं पूछता, मोदी उन्हें पूजता है।'

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि पिछली सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी।

उन्होंने कहा, "आजादी के बाद की सरकारों ने छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी। लेकिन यह मोदी है, 'जिन्हें कोई नहीं पूछता, मोदी उन्हें पूजता है'। पिछले 11 वर्षों में हमारी सरकार ने छोटे किसानों को कृषि नीति के केंद्र में लाया है।"

उन्होंने दावा किया कि सरकार ने नवादा के 2 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने कहा, "हमने किसानों के लिए बैंक खाते खोले और उन्हें उन बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि मिलती है। गरीब किसानों को 20,000 करोड़ रुपये मिले हैं। नवादा में 2 लाख किसानों के खातों में 650 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं।"

प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र किया और राजद-कांग्रेस नीत महागठबंधन पर निशाना साधते हुए ‘‘जंगल राज’’ के तहत भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "यह राशि बिना किसी कटौती, कमीशन या भ्रष्टाचार के किसानों के खातों में पहुंचती है। अगर 'जंगल राज' होता, तो वे अपनी जेबें भर लेते। कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने एक बार कहा था, 'अगर दिल्ली से 1 रुपया भेजा जाता है, तो गांवों तक केवल 15 पैसे पहुंचते हैं।' यह कौन सा 'पंजा' था जिसने 1 रुपये को 15 पैसे में बदल दिया?"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एनडीए के घोषणापत्र के अनुसार, किसानों और पशुपालकों को दोगुना उपहार मिलेगा। उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 6,000 रुपये मिलेंगे और बिहार एनडीए ने इसके अलावा 3,000 रुपये देने की घोषणा की है।"

इस बीच, नवादा में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pm narendra modi, bihar cm, nitish kumar, bihar assembly elections 2025, patna road show
OUTLOOK 02 November, 2025
Advertisement