Advertisement
06 October 2017

डोकलाम मुद्दे पर राहुल ने पीएम को कहा, 'अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो जानकारी दें'

FILE PHOTO

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि अगर वह अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो चीन के द्वारा डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण की जानकारी दें।

राहुल गांधी ने ‘500 सैनिकों की निगरानी में, चीन ने डोकलाम में सड़क चौड़ी की’ शीर्षक वाली खबर को शेयर करते हुये ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे?’’

बता दें कि चीन ने भारत के साथ विवाद वाले डोकलाम क्षेत्र में अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर रखी है और इस इलाके से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर उसने सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि 73 दिन तक भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध रहा था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सरहद पर तनाव अभी तक कम नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि डोकलाम में चीन अपने सैनिकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इस पर भारत की चिंताएं और बढ़ गई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Modi, thumping your chest, explain, rahul gandhi, doklam, china
OUTLOOK 06 October, 2017
Advertisement