डोकलाम मुद्दे पर राहुल ने पीएम को कहा, 'अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो जानकारी दें'
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए उनसे पूछा कि अगर वह अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो चीन के द्वारा डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण की जानकारी दें।
राहुल गांधी ने ‘500 सैनिकों की निगरानी में, चीन ने डोकलाम में सड़क चौड़ी की’ शीर्षक वाली खबर को शेयर करते हुये ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे?’’
Modiji, once you're done thumping your chest, could you please explain this?https://t.co/oSuC7bZ82x
— Office of RG (@OfficeOfRG) 6 October 2017
बता दें कि चीन ने भारत के साथ विवाद वाले डोकलाम क्षेत्र में अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर रखी है और इस इलाके से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर उसने सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि 73 दिन तक भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध रहा था। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच सरहद पर तनाव अभी तक कम नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि डोकलाम में चीन अपने सैनिकों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ा रहा है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है। इस पर भारत की चिंताएं और बढ़ गई है।