Advertisement
21 July 2025

आज से संसद का मानसून सत्र, जानें किन विवाद वाले मुद्दों पर केंद्र को घेरेगा इंडिया गठबंधन

संसद का मानसून सत्र आज हंगामेदार तरीके से शुरू होने वाला है, जिसमें विपक्षी इंडिया गठबंधन द्वारा पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और एयर इंडिया (एएल) 171 दुर्घटना सहित कई प्रमुख मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को घेरे जाने की उम्मीद है। 

विपक्ष द्वारा सरकार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच शांति स्थापित करने के बार-बार किए गए दावों पर भी घेरने की संभावना है।

गौरतलब है कि यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद संसद का पहला सत्र है, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकी शिविरों पर भारत के सटीक हमले के बाद आयोजित किया जा रहा है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। इससे पहले, विपक्ष ने मांग की थी कि केंद्र ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर संसद का एक विशेष सत्र बुलाए।

Advertisement

इंडिया गठबंधन पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करेगा और हमले से निपटने के सरकार के तरीके पर सवाल उठाएगा।

सांसदों द्वारा विमानन क्षेत्र से संबंधित प्रश्न भी उठाए जाने की संभावना है, जिनमें यात्री सुरक्षा, 787 ड्रीमलाइनर विमानों का निरीक्षण, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा किए गए सुरक्षा उपाय और ऑडिट शामिल हैं।

लोकसभा की कार्य सूची के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, जयंत चौधरी, पंकज चौधरी, कीर्ति वर्धन सिंह, रक्षा खडसे और सुकांत मजूमदार अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित कागजात लोकसभा में पेश करने के लिए तैयार हैं।

सांसद सुप्रिया सुले आयकर विधेयक, 2025 पर प्रवर समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी। वह आयकर विधेयक, 2025 पर प्रवर समिति के समक्ष प्रस्तुत साक्ष्य के रिकॉर्ड की एक प्रति भी सदन के पटल पर रखेंगी।

कार्यसूची के अनुसार, गोवा राज्य के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व का पुनर्समायोजन विधेयक, 2024 को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल द्वारा लोकसभा में विचार एवं पारित करने के लिए पेश किया जाएगा। बता दें कि मानसून सत्र 2025 में 32 दिनों की अवधि में 21 बैठकें होंगी।

केंद्रीय संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू के अनुसार, इस सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विधायी और अन्य कार्यों के लिए अस्थायी रूप से 17 विषयों की पहचान की गई है।

राज्यसभा की कार्यसूची के अनुसार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से डीजीसीए सुरक्षा ऑडिट और किसी भी सुरक्षा उल्लंघन के बाद किए गए उपायों के बारे में पूछा है।

कार्य सूची में कहा गया है कि झा ने केंद्रीय मंत्री से सुरक्षा और रखरखाव की संख्या पूछी है। पिछले तीन वर्षों में डीजीसीए द्वारा किए गए निरीक्षणों, उस दौरान पहचानी गई अनियमितताओं की संख्या तथा सुरक्षा मानदंडों का पालन न करने वाली एयरलाइनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई का विवरण दिया गया है।

झा ने विमान रखरखाव और परिचालन मानकों से संबंधित हालिया चिंताओं के मद्देनजर विमानन सुरक्षा बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर भी सवाल उठाए हैं।

आम आदमी पार्टी के सांसद संदीप कुमार पाठक ने भी एयरलाइन्स में यात्री सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अशोकराव शकरराव चव्हाण ने सभी 787 ड्रीमलाइनर विमानों की जांच और निरीक्षण के आंकड़े मांगे हैं, जो एआई 171 विमान के समान मॉडल के हैं।

संसद मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के विस्तार के लिए अनुमोदन मांगने वाले प्रस्ताव पर भी विचार करेगी, जिसे संविधान के अनुच्छेद 356(1) के तहत 13 फरवरी, 2025 को लगाया गया था।

संसद के दोनों सदन अपने पूर्व सदस्यों के लिए श्रद्धांजलि भी देंगे। उच्च सदन राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी जन्मदिन की बधाई देगा।

उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र 21 अगस्त को जारी रहेगा, जिसमें 12 अगस्त से 18 अगस्त तक अवकाश रहेगा। 32 दिनों में कुल 21 बैठकें होंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: INDIA alliance, bjp government, pm narendra modi, congress, controversial issues in india, operation sindoor, pahalgam attack, bihar elections 2025
OUTLOOK 21 July, 2025
Advertisement