Advertisement
21 October 2019

ईवीएम को लेकर बीजेपी MLA के वीडियो पर राहुल गांधी का तंज- ये पार्टी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं

File Photo

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच सत्तारूढ़ बीजेपी के विधायक बख्शीश सिंह विर्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करनाल की असंध सीट से प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सिंह लोगों से कह रहे हैं कि ‘बटन (ईवीएम) जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है।’

वीडियो में सिंह लोगों से यह भी कह रहे हैं, 'हमें यह भी पता चल जाएगा कि किसने कहां पर वोट डाला है। इसे लेकर किसी को गलतफहमी नहीं होनी चाहिए।’

यह बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं

Advertisement

अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने वीडियो ट्वीट कर कहा, ‘यह बीजेपी में सबसे ईमानदार व्यक्ति हैं।’ वीडियो सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने बीजेपी नेता बख्शीश सिंह से जवाब मांगा है। साथ ही कहा है कि ईवीएम पूरी तरह सुरक्षित है और छेड़छाड़ की कोई गुंजाइश नहीं है।

विधायक की सफाई

बख्शीश सिंह विर्क ने पूरे विवाद पर कहा है कि ‘फर्जी वीडियो’ है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी उन्हें और उनकी पार्टी को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘एक फर्जी वीडियो को वायरल किया गया है। कुछ मीडियाकर्मियों ने यह काम किया है और पूरी बात को घुमा दिया है। मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और ईवीएम में मेरा विश्वास है। मैंने वोटिंग मशीन के खिलाफ कभी भी कोई बात नहीं की।’

हरियाणा की सभी 90 सीटों पर डाले जा रहे हैं वोट

बीजेपी पर हमला करते हुए हरियाणा कांग्रेस प्रमुख कुमारी शैलजा ने कहा कि भगवा दल जानता है कि लोग उसे खारिज कर देंगे, इसलिए उसके विधायक ने ऐसी टिप्पणी की। कांग्रेस नेता शमशेर गोगी और जेजेपी ने चुनाव आयोग से विर्क की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Most honest man', Rahul gandhi, dig, BJP, candidate, EVM remarks
OUTLOOK 21 October, 2019
Advertisement