Advertisement
08 November 2016

मां के दूध पर टिप्पणी : कांग्रेस बोली, गृह मंत्री की मतदाताओं को खुली धमकी

google

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि गृह मंत्री मतदाताओं को खुली धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा, गृह मंत्री राजनाथ सिंह की इस तरह की तुच्छ, चलताउ और उकसाउ भाषा हमें बताती है कि भाजपा वोट के लिए सबसे निचले स्तर तक जा सकती है। उन्होंने ट्वीट किया, क्या गृह मंत्री राजनाथ सिंह को एेसी तुच्छ, चलताउ और उकसाउ भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए तथा वोट हासिल करने के लिए खुली धमकियां देनी चाहिए?

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं। लेकिन उन्हें वोटों के लिए देशवासियों का भयादोहन करने का कोई मलाल नहीं है।

गौरतलब है कि सोमवार को कैराना में एक चुनाव रैली में सिंह ने कथित तौर पर कहा, जो लोगों को आतंकित करने के लिए बाहुबल का इस्तेमाल कर रहे हैं, हम देखेंगे कि उसने कितना मां का दूध पिया है। वहां के भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था। भाषा एजेंसी 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कांग्रेस, राजनाथ सिंह, यूपी, चुनाव, rajnath singh, up, election, congress
OUTLOOK 08 November, 2016
Advertisement