Advertisement
22 February 2018

ज्योतिरादित्य बोले, अब लोगों को मुझमें और शिवराज में चुनाव करना है

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश में हाल में होने वाला उपचुनाव कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच नहीं है। यह चुनाव मेरे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बीच है।

मुंगावली विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव के लिए रोड शो के दौरान उन्होंने कहा कि लोगों के यह तय करना है कि वे किसे चुनना चाहते हैं मुझे या चौहान को। इस मौके पर सिंधिया ने सत्तारूढ़ दल पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 14 साल से इस क्षेत्र की उपेक्षा की है। 

उन्होंने कहा कि  पिछले 14 साल में यहां भाजपा का कोई मंत्री नजर नहीं आया पर विधायक महेंद्र सिंह के निधन के बाद यहां तो मंत्रियों का तांता लग गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे मुंगावली ही भोपाल की जगह मध्य प्रदेश की राजधानी हो गई है।

Advertisement

सिंधिया का रोडशो विधानसभा के तीस गांवों से होकर गुजरा। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन गांवों का विकास करने में पूरी तरह से विफल रही है। इन गांवों में सिंधिया का लोगों स्वागत भी किया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jyotiraditya, Scindia, Shivraj, Chouhan, Mungaoli byelection
OUTLOOK 22 February, 2018
Advertisement