Advertisement
08 January 2018

शिवराज के बेटे कार्तिकेय की राजनीति में एंट्री, विधानसभा उपचुनाव से पहले हलचल तेज

ANI

अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का राजनीति में प्रवेश हो गया। रविवार को उन्होंने पिता के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के बाहर पहली बार एक जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री के बेटे कार्तिकेय ने शिवपुरी जिले के कोलारस में धाकड़ समाज के सम्मेलन में भाग लिया।

Advertisement

इस क्षेत्र में जल्द ही विधानसभा उपचुनाव होना है। साथ ही यह कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र में आता है। अब कोलारस में मुख्यमंत्री चौहान के बेटे ने मोर्चा संभाला। समाचार एजेंसी एएनआई के अमुसार, कार्तिकेय ने ज्योतिरादित्य का नाम लिए बिना कहा, “एक सांसद मेरे पिता को भगाने की बात कहते हैं। उन्हें और मंत्रियों को कौरव कहते हैं। यह बहुत ही निम्न दर्जे की राजनीति है। जनता यह सब देख रही है और जनता ही इसका जवाब देगी।”

उन्होंने कहा, “मेरे पिता की किसी से लड़ाई नहीं है। वह किसी से लड़ना नहीं चाहते, वह तो सिर्फ गरीबी से लड़ना चाहते हैं।”

बता दें कि कोलारस विधानसभा क्षेत्र भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। हाल ही में सिंधिया का तीन दिवसीय दौरा रविवार को ही खत्म हुआ है। कोलारस में मुख्यमंत्री चौहान स्वयं कई सभाएं कर चुके हैं।  

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP CM Shivraj 's son, Kartikey, political entry, Before the bye poll
OUTLOOK 08 January, 2018
Advertisement