Advertisement
05 July 2016

केंद्रीय काबीने के इतिहास में मध्‍य प्रदेश ने 8 मंत्रियों के साथ रचा कीर्तिमान

google

विस्‍तार से पहले सूबे से तीन लोकसभा सांसद तथा दो राज्‍यसभा सदस्‍य मंत्री थे। मंगलवार को राष्‍ट्रपति भवन के अशोक हाल में हुए विस्‍तार में यहां से तीन भाजपा सांसदों को म‍ंत्रिमंडल में शाामिल किया गया है। इनमे से दो राज्‍यसभा तथा एक लोकसभा से हैं। 

उज्‍जैन सिंहस्‍थ में वैचारिक महाकुंभ का सफल आयोजन करने वाले संघ कार्यकारी तथा राज्‍यसभा सदस्‍य अनिल माधव दवे को विस्‍तार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इसी तरह पत्रकार से भाजपा नेता बने और मध्‍य प्रदेश से राज्‍यसभा सदस्‍य एमजे अकबर को मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में बतौर राज्‍य मंत्री शाामिल किया है। मध्‍य प्रदेश से ही आदिवासी नेता तथा मंडला से लोकसभा सांसद फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते को भी पीएम मोदी ने अपनी टीम में जगह दी है।

विदिशा से लोकसभा सांसद सुषमा स्‍वराज, मुरैना से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, शाजापुर से सांसद थावरचंद गहलोत, राज्‍य से राज्‍यसभा  सदस्‍य प्रकाश जावडेकर तथा नजमा हेपतुल्‍ला मोदी काबीना में पहले से ही मंत्री थेे। इस तरह विस्‍तार के बाद अब मोदी कैबिनेट में 8 मंत्री मध्‍य प्रदेश से हो गए हैं। सुषमा स्‍वराज विदेश मंत्री हैं।  नरेंद्र सिंह ताेमर केंद्रीय इस्‍पात और खान मामलों के कैबिनेट मंत्री हैं। गहलोत सामाजिक न्‍याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं। प्रकाश जावडेकर पर्यावरण मंत्री हैं। सूबे से राज्‍यसभा सदस्‍य नजमा हेपतुल्‍ला अल्‍पसंख्‍यक मामलों की मंत्री हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोदी कैबिनेट, मध्‍य प्रदेश, भाजपा, शिवराज सिंह, विस्‍ताार, संघ, आरएसएस, 8 मंत्री, mp, pm modi, rss, cabinet expansion, bjp.
OUTLOOK 05 July, 2016
Advertisement