Advertisement
16 April 2025

मध्य प्रदेश: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सोनिया, राहुल के खिलाफ ईडी के आरोप पत्र को 'राजनीतिक षड्यंत्र' बताया

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के शीर्ष नेताओं ने नेशनल हेराल्ड' मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने को लेकर बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला और इसे गांधी परिवार की छवि ख़राब करने का ‘राजनीतिक षडयंत्र’ करार दिया।

पार्टी नेताओं ने इसे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित कदम बताया और दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है।

ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

Advertisement

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के संज्ञान के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई कांग्रेस नेताओं पर ईडी की चार्जशीट दाख़िल कर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, “भाजपा की कोशिश है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की आवाज दबा कर भारत की जनता की आवाज दबा दी जाए। इसलिए जानबूझकर एक ऐसे मामले को उठाया जा रहा है, जिसमें कोई दम ही नहीं है।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इसे एक ‘खुला राजनीतिक षडयंत्र’ बताया और दावा किया कि ईडी के माध्यम से गांधी परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा, “लेकिन अत्याचार करने वालों को याद रखना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की घुटने टेकने की आदत नहीं है।"

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी तानाशाही तरीक़े से जेल में डाला गया था, लेकिन वह झुकी नहीं और राजीव गांधी के खिलाफ भी दुष्प्रचार का अभियान चलाया गया लेकिन अंत में बेदाग साबित हुए।

उन्होंने कहा, “नेशनल हेराल्ड मामले में इसी तरह सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेता बेदाग साबित होंगे। भाजपा जिस प्रतिशोध की आग में गांधी परिवार को झुलसाना चाहती है, वहां से उनकी छवि और निखर कर जनता के बीच सामने आएगी।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि देश में नेहरू-गांधी परिवार एक ऐसा परिवार है जिसे 1930 से लेकर आज तक अपनी संपत्ति ही देश को सौंपी है और कभी खुद के लिए कोई संपत्ति अर्जित नहीं की।

उन्होंने कहा, “कोई भ्रष्टाचार का आरोप आज तक नहीं लगा है। भाजपा और आरएसएस मिलकर ईडी, आईटी (आयकर विभाग) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) को एक राजनीतिक हथियार के रूप में उपयोग कर रहे हैं। हम इसकी घोर निंदा करते हैं।”

उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में एक पैसा भी नेहरू-गांधी परिवार ने अपने ऊपर खर्च नहीं किया है। उन्होंने दावा किया कि शुद्ध रूप से देखा जाए तो यह धन शोधन निवारण कानून का मामला बनता ही नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि 'राजनीतिक रंजिश' के कारण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है।

उन्होंने भाजपा पर नफरत फैलाकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि वह विपक्षी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से निशाना बनाकर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कुठाराघात कर रही है।

पटवारी ने कहा कि सोनिया गांधी का स्वास्थ्य भी सही नहीं है और उन्हें लगभग रोजाना अस्पताल के चक्कर लगाने होते हैं, इसके बावजूद उनके खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई निंदनीय है।

ईडी के फैसले के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस ने ईडी के भोपाल स्थित कार्यालय के बाहर बुधवार को विरोध प्रदर्शन का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: MP, Top Congress leaders, ED charge sheet, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, 'political conspiracy'
OUTLOOK 16 April, 2025
Advertisement