Advertisement
07 November 2025

चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं मोदी: राहुल गांधी का दावा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कथित वोट चोरी को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी चुनाव चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस देश के युवाओं और ‘जेनरेशन जेड’ को स्पष्ट रूप से दिखाएगी कि भाजपा कैसे चुनाव ‘चोरी’ करती है।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही किया है।

भाजपा ने ‘ वोट चोरी’ के आरोप को ‘झूठा और निराधार’ बताते हुए खारिज किया है और कांग्रेस नेता पर अपनी विफलताओं को छिपाने और देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ‘वोट चोरी’ का पर्दाफाश करने का सिलसिला जारी है।

Advertisement

राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘हमारे पास बहुत सारी सामग्री है। हम इस प्रक्रिया को जारी रखेंगे। हम भारत की ‘ जनरेशन जेड’ यानी युवाओं को साफ़ तौर पर दिखा देंगे कि नरेन्द्र मोदी चुनाव चुराकर प्रधानमंत्री बने हैं और भाजपा चुनाव चुराती है। हम यह साफ़ तौर पर बता देंगे, इसमें कोई शक नहीं रहेगा।’ उन्होंने बुधवार के अपने संवाददाता सम्मेलन का ज़िक्र करते हुए कहा, ‘मैंने यह दिखाया कि हरियाणा चुनाव कोई चुनाव नहीं था और बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Narendra Modi, Prime Minister, stealing elections, Rahul Gandhi
OUTLOOK 07 November, 2025
Advertisement