नवीन जिंदल को वीडियो भेजकर कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की मिली धमकी, परिवार को भी खतरा
राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। इस बीच भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को भी जान की धमकी मिली है। उन्हें ईमेल के माध्यम से धमकी दी गई है और उदयपुर घटना की तरह उनका भी सिर कलम करने की बात ईमेल में लिखी गई है।
जिंदल ने ट्वीट करते हुए कहा कि इसकी सूचना मैंने पीसीआर को दे दी है और डीसीपी पूर्वी दिल्ली, साइबर सेल और दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से इस पर तुरंत संज्ञान लेने को कहा।
नवीन जिंदल को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। उन्होंने सुबह ट्वीट कर बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको 3 ईमेल आई है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। मैंने पीसीआर को सूचना दे दी है।
बता दें कि मंगलवार को राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दो लोगों ने धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी। ठीक एक दिन बाद जिंदल को यह मेल आया है। गौरतलब है कि जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर कथित रूप से विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें भाजपा से निकाल दिया गया था।
आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझको तीन ईमेल आयी है, जिसमें #उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का विडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है मैंने PCR को सूचना दे दी है।@DCPEastDelhi @CellDelhi @CPDelhi तुरंत संज्ञान ले। pic.twitter.com/rhzyLbbdNg
— Naveen Kumar Jindal