Advertisement
18 March 2018

राहुल भाई, अगले साल लाल किले पर झंडा आप ही फहराएंगे: सिद्धू

ANI

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 में कांग्रेस की सरकार आने का विश्वास जताया। उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी घोषणा कर डाली। सिद्धू ने कहा, ‘राहुल भाई, कार्यकर्ताओं को समेट लो। अगले साल लाल किले से झंडा आप ही फहराएंगे।‘

बांस की तरह बीजेपी वाले

सिद्धू ने कहा कि बीजेपी वाले बांस की तरह लंबे हैं, लेकिन अंदर से खोखले हैं। जबकि हमारा राहुल भाई गन्ने की तरह अंदर बाहर से मिट्ठू-मिट्ठू है।

Advertisement

पंजाब सरकार में मंत्री सिद्धू ने आगे ने चुनावों में कांग्रेस की हार पर भी राहुल गांधी का बचाव किया। इस दौरान उन्होंने एक शायरी भी सुनाई। सिद्धू ने सुनाया, 'है अंधेरा बहुत, अब सूरज निकलना चाहिए, जो चेहरे निकलते हैं नकाबों के साथ, उनका जनाजा निकलना चाहिए।'

मनमोहन पर टिप्पणी पर हंसने लगीं सोनिया गांधी

इस दौरान सिद्धू ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर टिप्पणियों के लिए उनसे माफी भी मांगी। सिद्धू ने कहा, 'सरदार मनमोहन सिंह से माफी मांगना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आप सरदार भी हैं और असरदार भी हैं। उनकी इस बात पर तालियां बजने लगीं और सोनिया गांधी ने भी हंसते हुए मनमोहन सिंह से कुछ कहा। इस पर मनमोहन भी मुस्कराए। सिद्धू ने कहा कि जो आपके मौन ने कर दिखाया, वो बीजेपी के शोर शराबे में नहीं हुआ और मुझे दस साल बाद ये समझ आया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Navjot Singh Sidhu, rahul gandhi, former PM, Dr Manmohan Singh, Congress Plenary Session, Delhi.
OUTLOOK 18 March, 2018
Advertisement