Advertisement
29 September 2021

पंजाब: क्या मुख्यमंत्री चन्नी पर हावी होना चाहते थे सिद्धू? दिग्गज नेता ने किए कई बड़े दावे

पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर संकट के बादल घिर आए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बीच उनके इस कदम को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दावा किया कि नवजोत सिंह सिद्धू चरणजीत चन्नी पर हावी होना चाहते थे, मगर कोई भी मुख्यमंत्री इसे सहन नहीं कर सकता। अमरिंदर सिंह ने कहा, "एक मुख्यमंत्री को राज्य चलाने के लिए पूरी छूट दी जानी चाहिए।"

 अमरिंदर सिंह ने इंडिया टुडे टीवी से बात करते हुए कहा, "सिद्धू चन्नी पर हावी होना चाहते थे और कोई भी मुख्यमंत्री इसे सहन नहीं कर सकता।"

उन्होंने कहा, "राज्य चलाने के लिए किसी को पूरी छूट दी जानी चाहिए। यदि नवजोत सिंह सिद्धू को लगता है कि वह चन्नी के जरिए सरकार चलाएंगे, तो प्रतिक्रिया स्वाभाविक रूप से इस प्रकार होगी। मैंने इस्तीफे का पत्र देखा। मुझे पता चला कि वह दूसरी पार्टियों में भी लोगों से बात कर रहे हैं।"

Advertisement


हालांकि कैप्टन अमरिंदर ने खुद के किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने की बात को खारिज कर दिया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया खुद उनके अन्य दलों में शामिल होने की बात कर रहा है, मगर वास्तविकता यह नहीं है। कैप्टन ने कहा, "मैं यहां एक निजी वजहों से हूं।"

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह, पंजाब, पंजाब कांग्रेस, Chief Minister Charanjit Channi, Navjot Singh Sidhu, Captain Amarinder Singh, Punjab, Punjab Congress
OUTLOOK 29 September, 2021
Advertisement