Advertisement
28 December 2024

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एनसीपी ने पहली सूची की जारी, 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

अजित पवार की नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।

पार्टी ने बादली से मुलायम सिंह, बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को मैदान में उतारा है। वहीं, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को मैदान में उतारा है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने हैं। सत्तारूढ़ आप ने सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NCP, first list, Delhi assembly elections, announces names, 11 candidates
OUTLOOK 28 December, 2024
Advertisement