Advertisement
19 August 2025

एनडीए बैठक: पीएम मोदी ने राधाकृष्णन की तारीफ की, बोले– 'सर्वसम्मति से बनाएं उपराष्ट्रपति'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के सांसदों की बैठक में विपक्ष सहित सभी दलों से एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन के सर्वसम्मति से चुनाव की अपील की। उन्होंने राधाकृष्णन के जनसेवा भरे जीवन की भी प्रशंसा की।

राधाकृष्णन को सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के कई सहयोगी दलों सहित उनके शीर्ष अधिकारियों ने सम्मानित किया।

राधाकृष्णन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि मोदी ने अपने संबोधन में विभिन्न दलों, विशेषकर विपक्ष से राधाकृष्णन का समर्थन करने की अपील की ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनका चुनाव सर्वसम्मति से हो।

मोदी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल, जो तमिलनाडु से भाजपा के एक अनुभवी नेता हैं, का एनडीए सांसदों से परिचय कराया और उनके लंबे सार्वजनिक जीवन का हवाला दिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया।

रिजिजू ने कहा कि राधाकृष्णन (67) ने किसी भी विवाद या दाग से दूर एक साधारण जीवन जिया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उपराष्ट्रपति के रूप में उनका चुनाव पूरे देश के लिए खुशी की बात होगी।

भाजपा नीत राजग को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत प्राप्त है, ऐसे में राधाकृष्णन की जीत निश्चित है, क्योंकि विपक्षी इंडिया गठबंधन से संकेत मिल रहे हैं कि वह अपना उम्मीदवार उतारेगा और मुकाबला कराएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM narendra modi, CP Radhakrishnan, NDA meeting, nomination filing
OUTLOOK 19 August, 2025
Advertisement