Advertisement
06 February 2016

सरकार से कभी कोई फायदा नहीं लियाः अनार पटेल

भाजपा की गुजरात इकाई भी अनार के समर्थन में उतर आई है। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह मुख्यमंत्री और उनकी बेटी को बदनाम करने की मंशा से उनके खिलाफ आरोप लगा रही है। अनार ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं अनार पटेल डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल (वाइल्डवूड्स रिसाट‍््र्स एंड रिएलिटीज प्राइवेट लिमिटेड), अनिल इंफ्राप्लस और पार्श्व टेक्सचेम में न तो निदेशक हूं और न ही शेयर धारक हूं। डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। कोई भी सरकारी एजेंसियों से इसका पता लगा सकता है।’

मुख्यमंत्री की बेटी ने आगे लिखा, दक्षेस भाई (अनिल इंफ्राप्लस के अमोल श्रीपाल सेठ के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूआरआरपीएल का मालिकाना हक रखने वाले दक्षेस शाह) मेरे व्यापारिक साझेदार हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं उनकी सभी कंपनियों में हूं। वह अपने बल पर बने कारोबारी हैं और पिछले 22 साल से व्यापार कर रहे हैं। अनार ने लिखा, हमने सात साल पहले अनार प्रोजेक्ट्स नाम से एक कंपनी शुरू की जिसके व्यापारिक हित खुदरा एवं सेवा क्षेत्र में थे। हमने कभी किसी सरकारी संगठन से कोई फायदा नहीं लिया। हमने हर तरह से सभी नियमों-कानूनों का पालन किया।

उन्होंने लिखा, यह बहुत दुख की बात है कि महज अनुमानों के आधार पर मेरी शख्सियत पर हमला किया जा रहा है। मैं किसी के एहसान में नहीं, अपनी नैतिक ताकत में यकीन रखती हूं।

Advertisement

कांग्रेस इस मुद्दे पर मुख्यमंत्राी आनंदीबेन पटेल का इस्तीफा मांग रही है। पाटर्ी का आरोप है कि आनंदीबेन ने 2010 में 122 करोड़ रूपए की जमीन महज 1.49 करोड़ रूपए में एक निजी कंपनी को देकर अपनी बेटी और उनके व्यापारिक साभुोदार को फायदा पहुंचाया है।

कांग्रेस का आरोप है कि मुख्यमंत्री की बेटी अनार पटेल और उनके व्यापारिक साझेदारों के मालिकाना हक वाली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए नियमों का उल्लंघन किया गया।

कल अपने फेसबुक पोस्ट में अनार ने लिखा था कि उन्होंने जो कुछ किया वह सही तरीके से किया। उन्होंने लिखा था, किसी की नैतिकता को लेकर जब लोग अनुमान लगाते हैं और फैसले सुनाने लगते हैं तो मुभुो दुख होता है। सच की जीत हमेशा होती है और मैं इंसानियत के साथ इसमें यकीन रखती हूं।

अनार ने लिखा, मेरे पति और मैंने सामज सेवा में 22 साल से ज्यादा का वक्त दिया है। मेरे पति ने स्वच्छता के प्रति अपना जीवन समर्पित कर दिया। परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए मैंने 2008 में एमबीए किया और व्यापार में कदम रख दिया। मेरा पक्का मानना है कि सामाजिक नैतिकता के साथ नैतिक-मूल्यों का ख्याल रखते हुए व्यापार करना हर किसी का हक है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आई के जडेजा ने कहा, कांग्रेस मुख्यमंत्राी और उनकी बेटी को इस मामले में गैर-जरूरी तरीके से खींचने की मंशा से एेसे आरोप लगा रही है और उनकी सार्वजनिक छवि खराब कर रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आनंदीबेन पटेल, गुजरात, अनार पटेल, मुख्यमंत्री, WWRRPL, Parshva Texchem, Infraplus
OUTLOOK 06 February, 2016
Advertisement