Advertisement
20 December 2020

पंजाब में आढ़तियों के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, सीएम अमरिंदर- किसानों का साथ देने की सजा

File Photo

नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में हो रहे किसानों के आंदोलन के बीच आयकर विभाग की टीम ने पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल और सुखबीर सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, पटियाला जिले के समाना में शुक्रवार की शाम को आढ़ती एसोसिएशन से संबंधित लोगों के घरों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी पड़ी। आईटी टीम के साथ सुरक्षा बलों की भी बटालियन मौजूद थी। 

आढ़तियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी को सीएम अमरिंदर ने केंद्र की बदले की कार्रवाई कहा है। राज्य के बड़े और नामी आढ़तियों समेत आढ़ती एसोसिएशनों के प्रधान और अन्य नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने विरोध किया है। इस छापेमारी को लेकर पंजाब पुलिस को भी भनक नहीं थी।

सीएम अमरिंदर और सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि आढ़तियों के खिलाफ इसलिए की जा रही है क्योंकि ये किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं। 

Advertisement

समाना में पटियाला जिले के प्रधान जसविंदर राणा के घर पर आईटी टीम की छापेमारी पूरी रात चली। वहीं, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन बंसल के दफ्तर और घर पर भी आई विभाग ने छापेमारी की। 

नए कृषि कानून के विरोध में देशभर के किसान आंदोलित हैं। हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों के किसान संगठन दिल्ली में करीब 24 दिन से डटे हुए हैं। किसान संगठन इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि मोदी सरकार में संशोधन करने की बात कह रही है। सरकार और किसानों में अब तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन, ये बेनतीजा रहा। 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Income Tax Department, Punjab, CM Amarinder, Sukhvir Singh Badal, Akal Dal, Congress, Punishment for supporting farmers, New Farms Act:, नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, दिल्ली, नरेंद्र मोदी, नरेंद्र सिंह तोमर
OUTLOOK 20 December, 2020
Advertisement