पंजाब में आढ़तियों के घर इनकम टैक्स की छापेमारी, सीएम अमरिंदर- किसानों का साथ देने की सजा
नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में हो रहे किसानों के आंदोलन के बीच आयकर विभाग की टीम ने पटियाला में आढ़तियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इसको लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बादल और सुखबीर सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। दरअसल, पटियाला जिले के समाना में शुक्रवार की शाम को आढ़ती एसोसिएशन से संबंधित लोगों के घरों पर इनकम टैक्स की ताबड़तोड़ छापेमारी पड़ी। आईटी टीम के साथ सुरक्षा बलों की भी बटालियन मौजूद थी।
आढ़तियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी को सीएम अमरिंदर ने केंद्र की बदले की कार्रवाई कहा है। राज्य के बड़े और नामी आढ़तियों समेत आढ़ती एसोसिएशनों के प्रधान और अन्य नेताओं पर इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने विरोध किया है। इस छापेमारी को लेकर पंजाब पुलिस को भी भनक नहीं थी।
सीएम अमरिंदर और सुखबीर बादल ने आरोप लगाया है कि आढ़तियों के खिलाफ इसलिए की जा रही है क्योंकि ये किसान आंदोलन को अपना समर्थन दे रहे हैं।
समाना में पटियाला जिले के प्रधान जसविंदर राणा के घर पर आईटी टीम की छापेमारी पूरी रात चली। वहीं, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन बंसल के दफ्तर और घर पर भी आई विभाग ने छापेमारी की।
नए कृषि कानून के विरोध में देशभर के किसान आंदोलित हैं। हरियाणा, पंजाब समेत अन्य राज्यों के किसान संगठन दिल्ली में करीब 24 दिन से डटे हुए हैं। किसान संगठन इन कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं जबकि मोदी सरकार में संशोधन करने की बात कह रही है। सरकार और किसानों में अब तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन, ये बेनतीजा रहा।