Advertisement
29 March 2016

एक अप्रैल को उत्तर प्रदेश में होगी नए भाजपा अध्यक्ष की नियुक्ति

गूगल

गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गहमागहमी चल रही है। कई नाम चर्चा में आए लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कोई फैसला नहीं लिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई मंत्रणा में नाम तय कर लिया गया है। इसका खुलाया अभी नहीं किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि अगले एक ‌दो दिनों में नाम की घोषणा कर दी जाएगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव वैसे भी भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी ने राज्य से 71 सीटें जीती थी जबकि दो सीटों पर सहयोगी दलों का कब्जा है। ऐसे में पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए भी व्यापक रणनीति बना रही है। लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर लंबे समय से मंत्रणा चल रही है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी में एक राय यह भी बन रही है कि बिना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए चुनाव लड़ा जाए तो दूसरी तरफ यह है कि मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से मतदाताओं के बीच स्थिति काफी हद तक साफ रहेगी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भाजपा, उत्तर प्रदेश, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अमित शाह, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नरेंद्र मोदी
OUTLOOK 29 March, 2016
Advertisement