Advertisement
18 April 2016

आगे बढ़ने के लिए नीतीश ने लिया आरएसएस का सहारा: उमा

गूगल

आरएसएस मुक्त भारत के नीतीश कुमार के बयान को लेकर उनपर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा, नीतीश कुमार ने राजनीति में ऊपर चढ़ने के लिए आरएसएस की राजनीतिक सीढ़ी का इस्तेमाल किया। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि पिछली राजग सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था जिसे आरएसएस का समर्थन हासिल था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर देश को आरएसएस से मुक्त करने की मांग कर रहे हैं तो उन्हें घर बैठने के लिए तैयार रहना चाहिए।

 

जल संसाधन और गंगा पुनरूद्धार परियोजना मंत्री उमा भारती ने कहा, संघ ने जेपी आंदोलन का समर्थन किया था और नीतीश कुमार आंदोलन के दौरान एक नेता के तौर पर उभरे थे। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए। भाजपा नेत्री ने कुमार की टिप्पणी को अवांछित बताया। नीतीश कुमार ने हाल ही में कहा था कि लोकतंत्र को बचाने के लिए और भारत को संघ मुक्त करने के लिए गैर भाजपा दलों को एक हो जाना चाहिए।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जदयू, नवनियुक्त अध्यक्ष, नीतीश कुमार, आरएसएस मुक्त भारत, पलटवार, केंद्रीय मंत्री, उमा भारती, बिहार, मुख्यमंत्री, राजनीतिक जीवन, आरएसएस
OUTLOOK 18 April, 2016
Advertisement